HEADLINES

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए सांसद राशिद इंजीनियर को दो अक्टूबर तक अंतरिम जमानत

पटियाला हाउस कोर्ट

नई दिल्ली, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर टेरर फंडिंग मामले के आरोपित बारामूला के सांसद राशिद इंजीनियर को 2 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दे दी है। राशिद इंजीनियर ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए तीन महीने की अंतरिम जमानत की मांग की थी। कोर्ट ने 27 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

कोर्ट ने राशिद इंजीनियर को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए 5 जुलाई को दो घंटे की कस्टडी पैरोल पर रिहा किया था। राशिद इंजीनियर ने लोकसभा चुनाव 2024 में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को करीब एक लाख मतों से हराकर जीत हासिल की है। राशिद इंजीनियर फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। राशिद इंजीनियर को 2016 में एनआईए ने गिरफ्तार किया था।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top