कटिहार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । कोढ़ा प्रखंड के भटवारा पंचायत के मुसहरी टोला में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत के बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में कोढ़ा थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के दौरान ग्रामीणों ने तीन लोगों को बंधक बनाकर उनकी पिटाई की और उन पर जादू टोना करने का आरोप लगाया।
कोढ़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और बंधक बनाए गए तीनों लोगों को ग्रामीणों से छुड़ाया। लेकिन आरोपियों को कब्जे में लेने से गुस्साएं ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। हमले में थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस की टीम वहां से जान बचाकर निकली।
इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना में दो-तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जो खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की साहसी कार्रवाई से तीन लोगों की जान बचाई गई है। उन्हें पुरस्कृत किया जा रहा है। वर्तमान में विधि-व्यवस्था सामान्य है, और अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह