जौनपुर ,10 सितंबर (Udaipur Kiran) । लाइन बाज़ार थाना क्षेत्र के शिवापार बाईपास के पास बच्चा चोर समझकर दो युवकों को ग्रामीणों ने दौड़ाया तो वाराणसी लखनऊ हाइवे पर नेवादा गांव के पास बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया जबकि एक को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। युवक के ब्रिज पर चढ़ने के सूचना पर पुलिस और फायरब्रिगेड की मौके पर पहुंचकर उसे उतारने का प्रयास कर रही थी लेकिन उसने ओवरब्रिज से कूद कर जान दे दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार भोर में करीब तीन बजे दो लोग संदिग्ध रूप से घूमते दिखाई पड़े। ग्रामीण दोनों को बच्चा चोर समझकर दौड़ा लिए , जिसमें एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबिक दूसरा सड़क को पार करने के लिए बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया, वह 9 घंटे से ऊपर बैठा हुआ था । पुलिस , फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर उसे उतारने का प्रयास कर रही थी लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं हुआ और उसने कूद कर जान दे दी। इस घटना में एक बार फिर पुलिस की लापरवाही सामने आई है।लगभग 10 घंटे तक ब्रिज पर चढ़े युवक के बचाव के लिए पुलिस कोई ठोस पहल नहीं कर पाई। मृतक अविनाश कुमार (31) बिहार प्रांत के समस्तीपुर का रहने वाला है। इस मामले में थानाध्यक्ष किशोर कुमार चौबे ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव