Maharashtra

गणेशोत्सव के माध्यम से माझी लाड़ली बहिना योजना के प्रति जागरूकता

Promotion of Majhi ladaki bahins scheme through ganeshotsav

मुंबई ,09सितंबरी ( हि. स.) । सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने के लिए ठाणे में विहंग गार्डन सार्वजनिक गणेशोत्सव सांस्कृतिक मंडल द्वारा जिला महिला एवं बाल विकास विभाग एवं के सहयोग से स्थापित गणेशोत्सव मंडप में जिला सूचना कार्यालय द्वारा योजना के प्रचार-प्रसार हेतु ”मुख्यमंत्री माझी लाड़ली बहिना के बैनर लगाये गये हैं। इस स्थान पर कई श्रद्धालु गणराया के दर्शन के लिए आते हैं और इन प्रचार बैनरों के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जन जागरूकता पैदा करने में मदद मिलेगी। इसके लिए संस्था के अध्यक्ष विजय बरहाटे, सचिव भूपेन्द्र मिस्त्री, कोषाध्यक्ष डॉ. विजय पवार एवं अन्य पदाधिकारियों ने समाज के सभी सदस्यों के सहयोग से कड़ी मेहनत की.है। आज ठाणे जिला सूचना कार्यालय एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस पहल के लिए विहंग गार्डन सार्वजनिक गणेशोत्सव सांस्कृतिक मंडल को हार्दिक धन्यवाद दिया है। ठाणे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महेंद्र गायकवाड और जिला सूचना अधिकारी मनोज शिवाजी सानप ने अपील की है कि अन्य सामाजिक संगठनों और गणेशोत्सव मंडलों को भी इस पहल का अनुसरण करना चाहिए.।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top