नाहन, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर की 30 वर्षीय एक महिला की रंगड़ों के काटने से मौत हो गई है। महिला ने आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान दम तोड़ा। इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।
जानकारी के मुताबिक निशा देवी पत्नी जगमोहन निवासी चाढ़ना गत शनिवार को मवेशी चराने जंगल में गई हुई थी। इस बीच अचानक रंगड़ों (अड़गल) ने उस पर हमला बोल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए तुरंत राजगढ़ अस्पताल ले गए, जहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। आईजीएमसी शिमला में महिला का उपचार चल रहा था, जहां बीती रविवार शाम निशा ने दम तोड़ दिया।निशा देवी के असामयिक निधन से गांव में शोक की लहर है।
मृतक महिला का परिवार बेहद निर्धन है। गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग की है। उधर, आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर