Chhattisgarh

काम शुरू कर बंद किए हमर अस्पताल निर्माण पुन: शुरू करने की मांग

बंद पड़े हमर अस्पताल निर्माण शुरू करने की मांग लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे पार्षद, मितानिन व अन्य महिलाएं।

धमतरी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । वार्ड पार्षद, वार्डवासी, वार्ड मितानिन व महिला आरोग्य समिति के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर काम शुरू कर छोड़े हमर अस्पताल निर्माण पुन: शुरू करने मांग की है। क्योंकि हमर अस्पताल निर्माण वार्डवासियों के लिए बहुत ही जरूरी है।

पार्षद राजेश ठाकुर, केंद्र कुमार पेंदरिया, मितानिन अनिता कृदत्त, मंजू मिश्रा, शकुंनतला, वर्षा नंदेश्वर, दुर्गा धु्रव, गंगा साहू, सावित्री , सुशीला कंवर, गोमती यादव, सरिता चंदेल समेत महिला आरोग्य समिति की महिलाएं नौ सितंबर को कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इतवारी बाजार (हमर अस्पताल) धमतरी के निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ईतवारी बाजार को हमर अस्पताल के रूप में उन्नयन कार्य को मेसर्स सूर्या कंस्ट्रक्शन द्वारा प्रारंभ किया गया था, लेकिन निर्माण के कुछ दिनों बाद कार्य बंद कर दिया गया है। सूर्या कंस्ट्रक्शन से बात करने पर कार्य बंद करने का कोई ठोस कारण नहीं बताया गया है। सूर्या कंस्ट्रक्शन का आरोप है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कार्य बंद कराया है। सभी वार्डवासी, महिला आरोग्य समिति एवं धमतरी शहर के सभी वार्डवासी चाहते हैं कि हमर अस्पताल जल्द से जल्द निर्माण हो। ताकि आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ जल्द मिल सके।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top