Bihar

रोजगारपरक शिक्षा पर बेटियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत : डीएम

मधुबनी, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यालय स्थित डीआरडीए सभागार में सोमवार को विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुई। अवसर पर डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में रोजगारपरक शिक्षा पर बेटियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

कार्यक्रम में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सूचना प्रौद्योगिक युग में बेटियां इंटरनेट व मोबाइल का सदुपयोग करेंगे।पढ़ाई से ब्रेक के दौरान नियमित शारीरिक व्यायाम का अभ्यास व पाठ्यक्रम का दैनिक रिवीजन का फलाफल अच्छा परिणाम देगा।

डीएम ने छात्राओं को संबोधित करते कहा कि बेटियां नियमित शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक शिक्षा पर विशेष ध्यान देंगे। बेटियों का शिक्षित और आर्थिक रूप से स्वावलंबी होना समाज को मजबूती प्रदान करता है। जिला की बेटियों ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। शिक्षा विभाग बेटियों की पढ़ाई, रोजगार, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को विशेष ध्यान में रखते हुए अपनी आधारभूत संरचना को निरंतर सुदृढ़ कर रहा है। छात्राएं भी पढ़ाई की उम्र में इंटरनेट और मोबाइल का सदुपयोग करें।मोबाइल का इस्तेमाल अपनी शिक्षा को रोजगारपरक बनाने में करें।

डीएम ने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से नई भाषा सीखें, टाइपिंग, इंग्लिश स्पीकिंग, विभिन्न तरह की कलाओं को सीखने का प्रयास करें। छात्राएं पढ़ाई से ब्रेक के दौरान शारीरिक व्यायाम का अभ्यास करें तथा पाठ्यक्रम का नियमित रिवीजन करें। कितना भी कठिन पाठयक्रम हो, नियमित अभ्यास से उसको आसान बनाया जा सकता है। बच्चियां अपने मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु आयोजित उक्त कार्यशाला में पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। अवसर पर डीइओ जावेद आलम, डीपीओ आईसीडीएस,डीपीआरओ परिमल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / लम्बोदर झा

Most Popular

To Top