Jharkhand

बैंड प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बना चैम्पियन

बैंड की प्रस्तुति करती छात्राएं
प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी
प्रतियोगिता में शामिल छात्राएं

रामगढ़, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तत्वावधान में खेलो झारखंड अंतर्गत गांधी मैमोरियल +2 उच्च विद्यालय रामगढ़ परिसर में बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कुल चार विद्यालय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कैथा, गांधी मैमोरियल + 2 उच्च विद्यालय रामगढ़ , कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय मांडू और पतरातु ने भाग लिया।

सभी विद्यालयों के बालिकाओं की टीम ने अलग-अलग धुन पर अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कैथा की टीम ने शानदार बैंड का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता रही। दूसरे स्थान पर के.जी.बी.भी. मांडू और तीसरे स्थान पर के.जी. बी.भी. पतरातू की टीम रही।

सिख रेजिमेंट सेंटर से आए निर्णायकों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों के बच्चो का बैंड प्रतियोगिता देखकर बहुत ही खुशी हो रही है। इस तरह के प्रतियोगिता आयोजित होते रहनी चाहिए।

विजेता टीमों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम राज्य में आयोजित बैंड प्रतियोगिता में रामगढ़ ज़िला का प्रतिनिधत्व करेगी।

इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभात आनंद कुल्लू, शारीरिक शिक्षक बलविंदर सिंह, कमरुद्दीन अंसारी, शेखर कुमार, दीपक सिंह, मिथलेश कुमार रविदास, आशीष कुमार दास, कमल कुमार, निरंजन कुमार महतो, कुलदीप कुमार , रविंद्र दुबे, रोशन करमाली, सोनू करमाली, इमरान खान, सरफराज खान, अरुण कुमार, आदित्य कुमार महतो, मनीष, अबीर, मनोज तिर्की, पुरण चंद्र महली, प्रियंका कुमारी, रविन्द्र कुमार, रविंद्र कुमार महतो, तेजू मुंडा सहित कई शिक्षक इस प्रतियोगिता में मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top