CRIME

प्राध्यापक इतिहास प्रतियोगी परीक्षा: खुद की जगह डमी कैंडिडेट बैठाने वाला मुख्य आरोपित गिरफ्तार

प्राध्यापक इतिहास प्रतियोगी परीक्षा

अजमेर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्राध्यापक इतिहास (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 में खुद की जगह डमी कैंडिडेट को बैठाने वाले मुख्य आरोपित को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप अजमेर टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी राजस्थान जयपुर के निर्देश पर उप महानिरीक्षक पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप राजस्थान जयपुर के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी यूनिट अजमेर ने आरोपी सुखराम पुत्र भागीरथ राम विश्नोई निवासी लाछीवाड (सांचौर) को पकड़ लिया।

आरोपित ने प्राध्यापक इतिहास (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के लिए आवेदन किया था। एग्जाम के समय एडमिट कार्ड में लगी फोटो में कांट-छांटकर अपनी जगह डमी कैंडिडेट को बैठाकर परीक्षा दिलाई। इस पर आरोपित को गिरफ्तार किया गया।

सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि मंगलवार काे

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई सहायक सांख्यिकी अधिकारी (एएसओ) के 43 पदों पर भर्ती के लिए 12 अगस्त से आवेदन प्रोसेस जारी है। इसके लिए लास्ट डेट 10 सितम्बर है। इसी प्रकार एईएन के 1014 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से जारी है और 12 सितंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा की तारीख और स्थान के संबंध में बाद में सूचित कर दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। एईएन पद पर चयनित अभ्यर्थी को 5400 ग्रेड पे सैलरी दी जाएगी। वहीं सहायक सांख्यिकी अधिकारी को 4200 ग्रेड पे सैलरी दी जाएगी। दोनों ही एग्जाम में 40 साल तक के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top