Madhya Pradesh

राजगढ़ः कर्मचारियों की व्यक्तिगत समस्याओं का भी रखा जाएगा ध्यान: कलेक्टर

समस्याओं का भी रखा जाएगा ध्यान-कलेक्टर

राजगढ़,9 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय राजगढ़ में सोमवार को जिला पंचायत सभागार में पूर्व कलेक्टर हर्ष दीक्षित का विदाई समारोह व नवागत कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने कहा कि राजगढ़ जिले में काम करने का अनुभव बेहतर रहा, कार्यकाल के दौरान मोहनपुरा-कुण्डालिया सिंचाई परियोजना, रेल्वे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण जैसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए काम करने का मौका मिला साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में काफी सुधार की जरुरत है वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी अपेक्षित सुधार लाना जरुरी है। इस मौके पर नवागत कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा ने कहा कि जिले में काम करने वाले अच्छे अधिकारियों की टीम है सभी अधिकारी-कर्मचारी कर्मठता के साथ काम करें। कर्मचारियों की व्यक्तिगत समस्याओं का भी ध्यान रखा जाएगा। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने कहा कि पूर्व कलेक्टर श्री दीक्षित की हसकर धीरज के साथ काम करने की शैली हम सभी को ताकत देती थी साथ ही वर्तमान कलेक्टर डाॅ.मिश्रा भी पूरी उर्जा के साथ जिले के विकास के लिए कार्य कर रहे है हम सभी का सहयोग उनके साथ है। जिला पंचायत सीईओ महीपकिशोर तेजस्वी ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व कलेक्टर श्री दीक्षित से संवेदनशीलता के साथ मानवीय संवेदनाओं से लवरेज होकर हर समस्या का धैर्य से हल निकालना सीखा साथ ही नवागत कलेक्टर के साथ सभी अधिकारी-कर्मचारी एकजुट होकर टीमवर्क की भावना से काम करेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मण्डराह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ़ अंशुमन राज ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व कलेक्टर हर्ष दीक्षित को शाॅल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्यामबाबू खरे और संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्रसिंह दांगी ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिले के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top