कोकराझार (असम), 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बोडोलैंड टेरिटोरियल रिजन (बीटीआर) में प्राकृतिक सुंदरता, विविध वनस्पति और जीव-जंतु और कई राष्ट्रीय उद्यानों के साथ पर्यटकों को आकर्षित करने की अपार संभावनाएं हैं। बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) बीटीआर को पर्यटन मानचित्र पर लाने और पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र में अधिक अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। ये बातें आज बीटीसी के पर्यटन ईएम धर्म नारायण दास ने कही।
कोकराझार के पर्यटन सीएचडी के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित व्हाइट-वॉटर रिवर राफ्टिंग गाइड और सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर बोलते हुए ईएम दास ने बताया कि बीटीआर में कई स्थान हैं जहां पैराग्लाइडिंग और वाटर राफ्टिंग जैसी गतिविधियां पर्यटन को बढ़ावा दे सकती हैं। उन्होंने बोगमती में उपलब्ध वाटर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग की मौजूदा सुविधाओं का भी उल्लेख किया।
बीटीसी पर्यटन विभाग ने यह व्हाइट-वॉटर रिवर राफ्टिंग गाइड और सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 से 9 सितंबर तक कोचुगांव के रैमोना नेशनल पार्क में संकोश नदी पर आयोजित किया। प्रशिक्षण के बाद ईएम धर्म नारायण दास और अन्य अतिथियों ने 15 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। ये प्रयास बीटीसी प्रमुख प्रमोद बोडो के उस व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप हैं, जिसमें बीटीआर को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और क्षेत्र के युवाओं के लिए अधिक अवसर पैदा करने की बात कही गई है।
आज के कार्यक्रम का संचालन बीटीसी पर्यटन सीएचडी जयंत कुमार शर्मा ने किया, जिसमें बीटीसी के संयुक्त सचिव पामी ब्रह्म, असम राफ्टिंग और एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद हुसैन और उत्तराखंड के राफ्टिंग प्रशिक्षक हरीश नेगी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा