जशपुर /रायपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 15 वर्षीय लड़की ने मोबाइल फोन नहीं मिलने पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
जानकारी के अनुसार कछार बरपारा निवासी इलूश कुजूर अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी बेटी आशा कुजूर (15) ने 8वीं क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वह कई दिनों से अपनी मां से मोबाइल फोन की डिमांड कर रही थी। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण मां ने उसे मोबाइल देने से मना कर दिया था। आशा ने रविवार को फिर अपने लिए नया मोबाइल लाने को कहा। इस पर मां ने कहा कि, अभी खेती किसानी में पैसा खत्म हो गया है। जब धान की फसल बेचेंगे, तब नया मोबाइल खरीद दूंगी। लेकिन आशा अपनी जिद पर अड़ी रही। इसी बात से नाराज होकर आशा ने रविवार को घर से निकल गई और सोमवार सुबह उसका शव पेड़ से लटकता हुआ मिला।
पत्थलगांव एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि नाबालिग के फांसी लगाने की वजह परिजनों ने नया मोबाइल नहीं दिला पाना बताया है। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है। बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल