Uttrakhand

असुरक्षित स्थानों की पहचान के लिए कार्यशाला आयोजित

असुरक्षित स्थानों की पहचान के लिए कार्यशाला आयोजित

हल्द्वानी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सोमवार को यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल, हल्द्वानी में महिला एवं बाल विकास विभाग नैनीताल द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शहर के असुरक्षित स्थानों को चिन्हित करना और बालिकाओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण तैयार करना था।

इस कार्यशाला में पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवीक्षा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया और बालिकाओं से उनकी सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर चर्चा की। अपर निदेशक, प्रशिक्षण ऋचा सिंह ने बालिकाओं से असुरक्षित स्थानों के बारे में जानकारी मांगी और यह आश्वासन दिया कि पूर्व कार्यशालाओं में चिह्नित स्थानों पर विभागीय कार्यवाही की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बालिकाओं के लिए भयमुक्त माहौल बनाना है, जिससे वे आत्मविश्वास के साथ कहीं भी आने-जाने में सक्षम हों। बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी ने बालिकाओं से बिना डरे उन क्षेत्रों को चिह्नित करने का आग्रह किया, जहां वे असुरक्षित महसूस करती हैं।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top