Uttar Pradesh

मुविवि के दीक्षान्त समारोह में आजमगढ़ की आरती को मिलेगा कुलाधिपति स्वर्ण पदक

प्रेस वार्ता करते कुलपति

प्रयागराज, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उ.प्र राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय का 19वां दीक्षान्त समारोह 11 सितम्बर को पूर्वान्ह 10ः30 बजे सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में आयोजित है। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय बोधगया के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह दीक्षान्त भाषण देंगे। यह जानकारी सोमवार को मुक्त विवि के कुलपति प्रो. सत्यकाम ने पत्रकारों को दी।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष शिक्षार्थियों को 26 स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगें, जिनमें 16 स्वर्ण पदक छात्राओं तथा 10 स्वर्ण पदक छात्रों की झोली में जायेंगे। दीक्षान्त समारोह में सत्र दिसम्बर, 2023 तथा जून, 2024 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण 31,940 शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी, जिसमें 19,096 पुरूष तथा 12,844 महिला शिक्षार्थी हैं।

कुलपति ने बताया कि कुलाधिपति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केंद्र, आजमगढ़ की छात्रा आरती यादव को दिया जायेगा। विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक इस बार स्नातकोत्तर वर्ग में विद्याशाखाओं के 07 टापर्स को दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार राज्यपाल के निर्देश पर विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए 05 गांव में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कुल 27 विद्यार्थियों को राज्यपाल पुरस्कृत करेंगी। साथ ही आंगनबाड़ी को 10 किट प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर राज्यपाल विश्वविद्यालय के मोबाइल ऐप का शुभारम्भ करेंगी तथा गंगा परिसर में नवनिर्मित बैंक के भवन का लोकार्पण भी करेंगी।

अंत में कुलपति ने बताया कि दीक्षान्त समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय तथा उच्च शिक्षा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमती रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रेस वार्ता में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ दिनेश सिंह, डॉ सतीश चंद्र जैसल, डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top