Chhattisgarh

कोरबा : दो साल के मासूम की तारपीन तेल पीने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जिला अस्पताल में खड़े परिजन

कोरबा,09 सितंबर (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में दो साल के मासूम बच्चे की तारपीन तेल पीने से मौत हो गई। यह घटना कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत पुरानी बस्ती में हुई। मयंक नामक बच्चा अपने बड़े भाई राजू के साथ घर में खेल रहा था, जब उसने तारपीन तेल पी लिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मयंक के पिता सूरज नीलू ने बताया कि वह कोरबा स्थित कपड़े दुकान में काम करता है और रोज की तरह साेमवार सुबह 10:00 बजे दुकान काम करने चला गया था। उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि उनके बेटे ने तारपीन पी ली है, जब अस्पताल पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर परिजनों का बयान दर्ज किया गया है, वहीं आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है। यह घटना हमें बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करती है और हमें अपने घरों में रखे जाने वाले जहरीले पदार्थों के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता को दर्शाती है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top