RAJASTHAN

अलवर में पैर फिसलने से तलाई में गिरा युवक, डूबने से हुई मौत

Alwar

अलवर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र सहित आस-पास के क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण विभिन्न घटनाएं सामने आ रही है। रविवार को भी रैणी व राजगढ़ में तीन मकान भारी बारिश के चलते गिर गए। सोमवार को झांकडा में एक युवक की डूबने से मौत हो गयी थी।

रैणी थानाधिकारी प्रेमलता वर्मा ने बताया कि गांव कोडिय़ा में तलाई में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। गांव कोडिय़ा का राजेश अपनी भैंस चराने के लिए खेतों पर जा रहा था। अचानक भैंस भागने लगी, जिसे रोकने के प्रयास के दौरान राजेश पैर फिसलने से तलाई में जा गिरा और डूब गया। बारिश के चलते तलाई की मिट्टी गीली व चिकनाई युक्त होने से राजेश का पैर फिसल गया आैर लबालब भरी तलाई में डूब गया। पडोसी एवं ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिलने पर तलाई में डूबे राजेश को बाहर निकालकर रैणी अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। रैणी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम का करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top