गुवाहाटी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के बीटेक कंप्यूटर साइंस के तीसरे वर्ष के छात्र बिमलेश कुमार साेमवार सुबह ब्रह्मपुत्र छात्रावास में अपने कमरे में मृत पाया गया। उत्तर प्रदेश के रहने वाले 21 वर्षीय छात्र के कथित तौर पर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपाेर्ट से हाे सकता है। परिजनाें काे सूचना दे दी गई है। पुलिस स्थिति की गहन जांच करने के लिए संस्थान के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। इससे पहले एक महीने पूर्व भी इसी संस्थान में 9 अगस्त को उत्तर प्रदेश की एम टेक की छात्रा सौम्या भी अपने छात्रावास के अपने कमरे में मृत मिली थी। आईआईटी गुवाहाटी के छात्रों के आत्महत्या की वारदात की घटनाओं से छात्रों और परिजनों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय