Assam

असम में सेबा और इंटर काउंसिल का विलय

Notification
Notification.

– एकीकृत राज्य बोर्ड का गठन, रमेश चंद्र जैन अध्यक्ष नियुक्त

गुवाहाटी, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । असम सरकार ने असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सेबा) और असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) के विलय कर दिया है। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आज इस आशय की औपचारिक अधिसूचना आज जारी कर दी गई। उल्लेखनीय है कि इस विलय की घोषणा दो माह पहले मुख्यमंत्री ने असम कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में पारित प्रस्ताव के बाद की थी। सरकार ने एकीकृत असम राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड का गठन कर दिया है।

असम के राज्यपाल द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में रमेश चंद्र जैन, आईएएस (सेवानिवृत्त) को असम राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में तीन साल या 70 साल तक की आयु (जो भी कम हो) के लिए नियुक्त किया गया है।

इस प्रकार जैन को तत्काल प्रभाव से असम के स्कूल शिक्षा बोर्ड (सेबा) के अध्यक्ष के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि नया बोर्ड 21वीं सदी की जरूरतों के अनुरूप स्कूली शिक्षा को समेकित करेगा। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए आज इस आशय की जानकारी दी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top