Gujarat

गुजरात : इस वित्तीय वर्ष में 177.4 कराेड़ से स्थापित हाेंगे 48 मेगावाट के सोलर रूफटॉप सिस्टम

साेलर पैनल

– सोलर रूफटॉप सिस्टम सरकारी भवनों की इमारतों पर होंगे स्थापित

– इस वर्ष 56.8 मेगावाट क्षमता के 3032 सोलर रूफटॉप हो चुके हैं स्थापित

अहमदाबाद, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करने की पहल के तहत गुजरात सरकार राज्य में इसी वित्तीय वर्ष में विभिन्न सरकारी इमारतों पर 48 मेगावाट क्षमता के सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित करेगा। राज्य सरकार ने इसके लिए 177.4 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

भारत में उजाला योजना, राष्ट्रीय सौर मिशन, स्वच्छ भारत अभियान और ग्रीन ग्रोथ से संबंधित विभिन्न निर्णय पर्यावरण अनुकूल विकास की दिशा में गुजरात अग्रणी भूमिका निभा रहा है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि गुजरात में 36 गीगावाट से अधिक सौर ऊर्जा की संभावित क्षमता है। जिसका अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार का जलवायु परिवर्तन विभाग विभिन्न सरकारी इमारतों की छत पर सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित कर रहा है। इस योजना के अंतर्गत मार्च, 2024 तक राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों की इमारतों पर 56.8 मेगावाट क्षमता के 3032 सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में 48 मेगावाट क्षमता के सिस्टम स्थापित होंगे। इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए इस वर्ष राज्य की विभिन्न सरकारी इमारतों पर 48 मेगावाट क्षमता के सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए 177.4 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

उन्होंने बतायाकि वर्ष 2023-24 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार गुजरात में कुल 24,765.3 मिलियन यूनिट (एमयू) नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन हुआ है, जिसमें 9637 एमयू सोलर, 14,201 एमयू पवन, 885.325 हाइड्रो, 69 एमयू स्माल हाइड्रो और 42 एमयू बायोमास एवं बगास शामिल है। गुजरात ने सोलर परियोजनाओं के इंफ्रास्ट्रक्चर को दमदार तरीके से कार्यान्वित किया है।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top