फारबिसगंज/अररिया , 8 सितंबर (Udaipur Kiran) ।अररिया के नरपतगंज थाना क्षेत्र के खाब्दह कन्हेली में आज भूमिविवाद को लेकर जमकर गोलीबारी हुई। वही, इस गोलीबारी से पूरा इलाका थर्रा गया।
ग्रामीणों का कहना है कि दर्जनों राउंड गोली चली साथ में तीर से भी हमले किए गए। इस गोलीबारी में एक 12 वर्षीय किशोर सहित तीन लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।
सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है।घायलों में पूर्व वार्ड सदस्य कंचन यादव का 12 वर्षीय बेटा बाबुल कुमार यादव शामिल हैं।दूसरे और तीसरे घायलों में एक ही पक्ष के परमेश यादव एवं जीवेश यादव दोनों के पिता कमल यादव शामिल हैं।
घटनास्थल पर से दो खोखा, एक जिंदा कारतूस सहित आधा दर्जन तीर जब्त करने की बात कही गई है।स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत किशोर बाबुल की मां रूपा देवी ने बताया कि उनका बेटा को लड़ाई झगड़ा से कोई मतलब नहीं था। बल्कि वह झंझट देख रहा था जहां उसे गोली लग गई । बालक को बाएं सीने के ऊपर गोली लगी है।
पुलिस सूत्रों व ग्रामीणों के अनुसार कमल देव यादव पिता लाल दास यादव एवं सकल दीप यादव पिता स्वर्गीय नंदू यादव के बीच 84 डिसमल खेतिहर जमीन का वर्षों से विवाद चल रहा था ।
रविवार को सकलदीप का बेटा पवन यादव खेत जोतने गया जहां विरोधी द्वारा रोका गया। बताया गया कि इसके बाद पवन यादव की ओर से ही गोलीबारी शुरू हो गयी।
नरपतगंज थाना के अपर थाना अध्यक्ष विमलेश चौधरी ने बताया कि बालक सहित तीन लोगों को गोली से घायल होने की बात सामने आई है। घटनास्थल से खोखा तथा तीर बरामद किया गया है ।
इस संदर्भ में फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने बताया कि जमीनी विवाद में गोलीबारी एवं तीर चलने की बात कही गई है । 07-08 राउंड गोली चलने की बात कही जा रही है । गोली लगने से बाबुल नामक नाबालिक युवक घायल हुआ है जिसे रेफर किया गया है। दो अन्य लोगों के भी गोली लगने से घायल होने की बात कही जा रही है । पूरे मामले की सत्यता की जांच हो रही है । घटनास्थल से खोखा तथा तीर बरामद किया गया है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिसका नाम सकलदीप यादव और योगेश यादव बताया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar