Haryana

गुरुग्राम: शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व डीजीपी ने किया शिक्षकों का सम्मान

फोटो नंबर-04: शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सम्मानित किए गए शिक्षक।

-गुडग़ांव विकास मंच व ब्राह्मण वेलफेयर एसो. ने किया 41 शिक्षकों का सम्मान

गुरुग्राम, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुडग़ांव विकास मंच व ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14वां शिक्षक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 41 सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को गुडग़ांव गौरव से सम्मानित किया गया। संस्था के प्रमुख अजय शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शील मधुर पूर्व पुलिस महानिदेशक हरियाणा थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एसके स्वामी पूर्व आईएएस द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में गुडग़ांव विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार त्यागी, समाजसेवी बनवारी लाल शर्मा, कमलजीत कटारिया एडवोकेट पूर्व सचिव बार एसोसिएशन गुडग़ांव, फिल्म अभिनेता राज चौहान, समाजसेविका सोनाली बत्रा, पूर्व अध्यक्ष दीपक कटारिया, अंतर्राष्ट्रीय कोच विजय गौड़ आदि मौजूद थे। मुख्य अतिथि शील मधुर ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान राष्ट्र सम्मान के बराबर है। हमें अपने शिक्षकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। यह सच्ची राष्ट्रभक्ति है। प्रत्येक व्यक्ति को जिंदगी में एक अच्छा शिक्षक बनना चाहिए। अध्यक्ष एस के स्वामी पूर्व आईएएस ने कहा कि मैं भी एक शिक्षक रहा हूं और मुझे यह पता है कि एक शिक्षक को एक अच्छा विद्यार्थी तैयार करने में कितना समय लगता है । मैंने अपने कार्यकाल में हमेशा शिक्षकों को प्राथमिकता दी है।

गुडग़ांव विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार त्यागी ने कहा कि हमें ऐसे आयोजन समय-समय पर करने चाहिए। संस्था के प्रमुख अजय शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षाविद बलदेव राज कामराह, नरेंद्र शर्मा, विजय मल्होत्रा, प्रधानाचार्य , नैंसी शर्मा, रेनू सिंह, डॉ नीलिमा कामराह, नलिनी अस्थाना, मोनिका पोपली, रेनू सेठी, डॉ स्नेह लता, अंजलि गोयल, रितु गंगल,बीनू चाहर, अभिषेक ठाकुर, मीता माथुर, डॉ संदीप यादव, श्वेता तिवारी, सुमन शर्मा, डॉ श्याम राघव ,रत्ना जैन, डॉ योगेश शर्मा, अमित भारद्वाज, दीपिका शर्मा, प्रियंका यादव, संत कुमार मेहरा, विनोद कौशिक, सुखबीर, कीर्ति शर्मा, दिशा कक्कड़, विजय वशिष्ठ, मीनू दुहारिया, वंदना जोली, मिथलेश शर्मा, सुरभि पूजा कुमारी, आरती बिष्ट, रितु कटारिया हरिओम भारद्वाज, तनिका नरूला, दीपाक्षी आंतिल, हरशु शर्मा को गुडग़ांव गौरव से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सौरभ अस्थाना, विवेक शर्मा, राहुल भारद्वाज, ज्योति पुरिया, योगेश शर्मा, रूपेंद्र भारद्वाज, जतिन यादव, तरुण कुमार, सोनू सिंह आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top