Uttrakhand

मेजबान शेरवुड कॉलेज रहा विजेता

विजेताओं को पुरस्कार भेंट करते शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू।

-भूतपूर्व प्रधानाचार्य राबर्ट चार्ल्स लेवलिन की स्मृति में आयोजित हुई 12 वीं प्रश्नोत्तरी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता

नैनीताल, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल के प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज में भूतपूर्व प्रधानाचार्य राबर्ट चार्ल्स लेवलिन की स्मृति में आयोजित हुई 12 वीं प्रश्नोत्तरी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का समापन हो गया है।

संसदीय प्रणाली पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता के फाइनल में शेरवुड कॉलेज और बिशप कॉटन शिमला के बीच निर्णायक मुकाबला हुआ और शेरवुड कॉलेज विजेता रहा, लेकिन आयोजक विद्यालय होने के कारण बिशप कॉटन शिमला को विजेता और राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज को उपविजेता घोषित किया गया।

प्रतियोगिता में शेरवुड कॉलेज की परिधि सिंघल को सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार दिया गया, जबकि विपक्ष में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार एरन एस केनेडी को प्रदान किया गया। सबसे प्रभावशाली वक्ता का खिताब शेरवुड कॉलेज के विहान ग्रोवर ने जीता। पुरस्कार वितरण प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने किया।

उल्लेखनीय है कि 6 सितंबर से शुरू हुई इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया। इससे पूर्व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगितामें सेन्ट जूड्स स्कूल, मॉडर्न स्कूल दिल्ली, और शेरवुड कॉलेज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समापन समारोह में प्रधानाचार्य श्री संधू ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम ज्ञानवर्धन और सहयोग के विशिष्ट साधन होते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों और संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top