Uttrakhand

मां नयना की नगरी में शुरू हुआ माता नंदा-सुनंदा का 122वां महोत्सव

नंदा देवी महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करती विधायक, पुलिस कप्तान आदि।

नैनीताल, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । मां नयना की नगरी सरोवर नगरी नैनीताल में उत्तराखंड को एक सूत्र में पिरोने वाली राज राजेश्वरी माता नंदा-सुनंदा के सबसे पुराने 122वें महोत्सव की रविवार को शुरुआत हो गयी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम महोत्सव के शुभारम्भ के अवसर पर अपना सबोधन देकर महोत्सव की गरिमा बढ़ाई।

उन्होंने सभी को महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां नंदा-सुनंदा सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेशवासियों की मनोकामनाओं को पूर्ण करें तथा सदैव कृपा बनाये रखें। कहा कि पारंपरिक मेले हमें हमारी संस्कृति के साथ अपनी जड़ों से जोड़ने का काम करते हैं। राज्य सरकार प्रदेश के पौराणिक मेलों का संरक्षण करते हुए नए आयामों को जोड़कर भव्यता प्रदान कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ की भूमि से कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। इस पर राज्य सरकार निरन्तर कार्य कर रही है। इधर महोत्सव स्थल श्रीराम सेवक सभा के प्रांगण में क्षेत्रीय विधायिका सरिता आर्या ने विशिष्ट अतिथि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के साथ दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का ऑपचारिक शुभारंभ किया और कदली दल (केले के पेड़ों का जोड़ा) लाने के लिए आयोजक संस्था के दल को निकटवर्ती चयनित ग्राम रौखड़ के लिये रवाना किया। इस दौरान श्रीरामसेवक सभा के बाल कलाकारों ने गणेश वंदना व माता नंदा के भजन प्रस्तुत किये। छोलिया कलाकारों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर परम्परागत नृत्य प्रस्तुत कर महोत्सव में लोक-सांस्कृतिक रंग भरे। आयोजन में श्रीराम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महामंत्री जगदीश बवाड़ी, नगर पालिका प्रशासक केएन गोस्वामी, एसडीएम प्रमोद कुमार, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी, गिरीश जोशी, विमल चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल, मारुति नंदन साह, गोपाल रावत, राजेंद्र लाल साह, डॉ. सरस्वती खेतवाल, विमल चौधरी, दीपक कुमार भोलू, देवेंद्र लाल साह, आनंद बिष्ट, मनोज जोशी, जेके शर्मा व डॉ. ललित तिवारी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top