श्री आद्य शक्ति पीठ संतोषी मां आश्रम में श्री गणेश चरित्र एवं शिव महापुराण कथा शुरू
हिसार, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । मॉडल टाऊन स्थित श्री आद्य शक्ति पीठ संतोषी मां आश्रम में श्री गणेश चरित्र एवं शिव महापुराण कथा का रविवार को शुभारंभ हुआ। इसमें श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी यमुनापुरी जी महाराज ने श्रद्धालुओं को प्रवचन दिए। स्वामी जी ने बताया कि श्रीगणेश जी को लड्डू बहुत ही प्रिय हैं। एक लड्डू को बनाने के लिए हजारों दानों को एकजुट करना पड़ता है।
इसलिए हमारे धर्म में खुशी लड्डू बांटकर मनाई जाती है। पश्चिम में केक काटकर खुशी मनाई जाती है यानि वो जोडऩे की बजाय बांटकर खुशी मनाते हैं। यही कारण है कि आज पश्चिम में लोगों में आपसी प्रेम का अभाव है वहीं हमारे सनातन धर्म में प्रेम जोड़ना सिखाता है। महामंडलेश्वर स्वामी यमुनापुरी जी महाराज ने बताया कि हमें कर्म करते समय हमेशा उसके फल के बारे में सोचना चाहिए। अक्सर आदमी कर्म करते समय सोचता नहीं है, लेकिन जब उसका फल गलत मिलता है तो वो इसका दोष भगवान को देता है।
इस अवसर पर संजय वर्मा, नवीन वर्मा, राजीव सभ्रवाल, गौरव ढांडा, बार एसोसिएशन जिला प्रधान विनय बिश्रोई, अनिल जैन, जयप्रकाश जेपी, आश्रम प्रवक्ता रमेश चुघ सहित सैकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर