विधायक भव्य ने क्षेत्र में चलाया जनसंपर्क अभियान, दिया विकास कार्यों का ब्यौरा
हिसार, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । आदमपुर से भाजपा उम्मीदवार एवं विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा है कि हमारा आदमपुर परिवार एक बार फिर से चौ. भजनलाल परिवार के 56 सालों के अटूट विश्वास और विकास को आशीर्वाद देगा। इसी आशीर्वाद से एक बार फिर से आदमपुर परिवार की ऐतिहासिक विजय होगी।
भव्य बिश्नोई रविवार को हलके के गांवों में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। उन्होंने हलके के गांव मोडाखेड़ा, बगला, चबरवाल, सदलपुर, भोडिया व सारंगपुर में जनंसपर्क अभियान के दौरान क्षेत्रवासियों से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि पिछले 1.5 वर्ष में आदमपुर में भरपूर विकास हुआ और बहुत बड़े स्तर पर विकास कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि सदलपुर, कालीरावण, कोहली, जाखोद व चिकनवास में बिजली घर मंजूर हो गए हैं, जिसमें से सदलपुर में काम पूरा हो चुका है तथा कालीरावण में बिजली घर कार्य भी प्रगति पर है। मल्लापुर, ढंढूर, पीरांवाली व चंदन नगर में जलघर की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। यहां जलघर बनने से क्षेत्र में पेयजल की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। हलके में 7 करोड़ से रूपए से खेतों के रास्ते मंजूर करवाए गए हैं। सदलपुर, ढाणी सीसवाल, सीसवाल में सीवरेज लाईन, पेयजल लाईन तथा एसटीपी के बड़े काम शुरू हो गए हैं। आदमपुर बस स्टेंड के नवीनीकरण का कार्य भी शुरू होने वाला है। भव्य ने कहा कि उन्हें जो भी समय मिला है, उसमें आदमपुर की अवाज़ को हर मंच से उठाया तथा निरंतर हलके के बड़े कामों को पूरा करवाने तथा आदमपुरवासियों की समस्याएं दूर करने के लिए उन्होंने ईमानदारी व लग्र से प्रयास किए।
आदमपुर के बेटे को फिर आशीर्वाद देगी जनता : रेनुका
पूर्व विधायक रेनुका बिश्नोई ने हलके में जनसंपर्क अभियान के दौरान चुनावी तैयारियों बारे कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया तथा उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। रेनुका ने कहा कि भव्य ने पिछले 1.5 वर्षों में बहुत ही मेहनत व लग्र से काम किया है और रिजल्ट आदमपुरवासियों को दिया है। यही कारण है कि आज हर गांव, मंडी में विकास कार्य प्र्रगति पर हैं। आप ही सोच सकते हो की मात्र 1.5 वर्ष के कार्यकाल में जो विधायक इतना कार्य कर सकता है, सोचो अगर उसे पूरे पांच साल मिल जाएं तो वह आदमपुर को कहां तक ले जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आदमपुर की जनता एक बार फिर से अपने बेटे को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर