Haryana

फरीदाबाद : स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

पुलिस द्वह्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी

फरीदाबाद, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान नशा मुक्त हरियाणा-नशा मुक्त भारत के तहत रविवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 8.37 ग्राम स्मैक बरामद की। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उप पुलिस अधीक्षक फरीदाबाद अनिल कुमार वशिष्ठ एवं हरियाणा एनसीबी यूनिट प्रभारी निरीक्षक मनोज सांगवान ने बताया कि खुफिया ड्यूटी के संबंध में हरियाणा एनसीबी युनिट फरीदाबाद की टीम हसनपुर चौक होडल के पास मौजूद थी। एक मुखबिर ने टीम को सूचना दी कि जवाहर निवासी गांव गढ़ी पट्टी, होडल, जिला पलवल नशीला पदार्थ स्मैक रखता है।

होडल से गढ़ी रोड पर सरेआम नशीला पदार्थ बेच रहा है। अगर तुरंत रेड की जाये तो नशीला स्मैक सहित काबू आ सकता है। हरियाणा एनसीबी यूनिट फरीदाबाद की टीम हरकत में आई और राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में आरोपी से 8.37 ग्राम स्मैक बरामद किया। जिसके संबंध में थाना होडल जिला पलवल में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। हरियाणा एनसीबी यूनिट प्रभारी ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर मुख्य सप्लायर के बारे मे पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top