उदयपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । झाड़ोल थाना इलाके में लेपर्ड ने तीन महिलाओं पर हमला कर दिया। दो महिलाएं बचकर भाग निकलीं, लेकिन एक महिला को पकड़कर लेपर्ड जंगल में ले गया। जब महिला को ढूंढा गया तो उसका धड़ और सिर अलग-अलग मिले। लेपर्ड के बढ़ते हमले और महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार काे उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे जाम कर दिया। हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने 51 लाख रुपए मुआवजे और लेपर्ड को गोली मारने की मांग की है। झाड़ोल एसडीएम मणिलाल और झाड़ोल डिप्टी महावीर सिंह शेखावत ग्रामीणों से समझाइश की।
झाड़ोल थानाधिकारी रामनिवास ने बताया कि लेपर्ड के हमले में मीराबाई (40) की मौत हुई है। मीराबाई सहित दो अन्य महिलाएं नेशनल हाईवे 58 ई के पास पहाड़ी पर लकड़ियां इकठ्ठा करने गई थीं। तभी यहां घात लगाकर बैठे लेपर्ड ने हमला कर दिया। अन्य दो महिलाओं ने शोर मचाकर उसे भगाने की कोशिश भी की, लेकिन लेपर्ड मीराबाई को गर्दन से दबोच कर जंगल की ओर ले गया। सर्च के दौरान मीराबाई का शव पहाड़ी के दूसरी ओर जंगल में डेढ़ किमी अंदर नजर आया। मीराबाई के परिवार में पति और दो बच्चे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित