Jharkhand

लोहरदगा के कुंदो जंगल में हाथियों ने जमाया डेरा

फोटो . हाथियों के द्धारा क्षतिग्रस्त मकान  फोटो.हाथियों के द्धारा नष्ट किया गया धान का फसल

लोहरदगा, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । कुड़ू एवं कैरो प्रखंड में रविवार का 22 हाथियों का झुंड कुंदों जंगल में डेरा जमाए हुए है।

बताया जाता है कि शुक्रवार को हाथियों का झुंड कुंदों जंगल से निकलकर कुंदों गांव पहुंचा तथा सुरेश मुंडा, राजेश मुंडा व करीमन मुंडा के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। करीमन मुंडा के मकान को हाथियों के झुंड ने लगातार चौथी बार निशाना बनाया है। करीमन मुंडा का पुरा परिवार बेसहारा हो गया है तथा हाथियों के भय से दूसरे के मकान में शरण लेने को विवश है। इसके बाद रमेश मुंडा, मुकुंद मुंडा व विजय मुंडा के खेतों में लगी धान, मक्का तथा अन्य फसल को पुरी तरह से रौंदते हुए नष्ट कर दिया। ग्रामीण रातजगा करते हुए गांव में हाथियों को प्रवेश करने से रोकने के लिए पहरेदारी कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top