गुवाहाटी, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । साइबर ठगी को लेकर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। अब तक तीन दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि वाईबीवाई ऐप के माध्यम से निवेश धोखाधड़ी के संबंध में दो लोगों को बिश्वनाथ जिले से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अनिराम बसुमतारी (38) और मिथिंगा नार्जारी (48) के रूप में हुई है। दोनों बिस्वनाथ जिलांतर्गत गोहपुर मिलननगर गांव के निवासी हैं। इस संबंध में दर्ज सीआईडी साइबर पुलिस केस संख्या 12/24 यू/एस-111(2)(बी)/318(4)/316(2)/316(5) बीएनएस आर/डब्ल्यू सेक्शन-66 आईटी एक्ट के तहत गोहपुर से सीआईडी टीम ने बीती रात यह गिरफ्तारी की।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय