Chhattisgarh

गंगरेल में होगा जल जगार उत्सव, जुटेंगे ग्रामीण

रविशंकर जलाशय (गंगरेल बांध) धमतरी।

धमतरी, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । जल संरक्षण के लिए गंगरेल बांध में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम जल जगार उत्सव होंगे। यहां जल जगार से अमृत सरोवर तालाब, डबरी समेत अन्य माध्यमों से संचयी जिले के 108 गांवों के पानी लाकर विशाल रूद्राभिषेक कार्यक्रम होंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में कई आयोजन होंगे, जिसमें देशभर से कई राज्यों के लोगों के आने की संभावना है। इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन की विशेष तैयारी जारी है।

जिला प्रशासन धमतरी के तत्वावधान में पांच व छह अक्टूबर को गंगरेल में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के जल जगार उत्सव कार्यक्रम होंगे। इसकी तैयारी माहभर पहले से जिले में जारी है। विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी जुटे हुए है, क्योंकि इस कार्यक्रम में देश समेत राज्य के कई बड़े हस्ती शामिल होंगे। जिला प्रशासन के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार जल संरक्षण के लिए जिला प्रशासन धमतरी की ओर से जल जगार कार्यक्रम लगातर चलाया गया। कार्यक्रम के तहत गांवों में निर्मित अमृत सरोवर तालाब, डबरी, कुआं समेत कई अन्य माध्यम तैयार किया गया है। ऐसे ही जिलेभर के 108 गांवों से पानी गंगरेल लाया जाएगा और इस पानी से जल संरक्षण के लिए वृहद स्तर पर रूद्राभिषेक कार्यक्रम होगा। ताकि जिले में जल संरक्षण के लिए बेहतर हो सके। रूद्राभिषेक कार्यक्रम में 25 से अधिक पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार भी होगा। इन कार्यक्रमों के लिए जिला स्तर पर तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार गंगरेल बांध क्षेत्र में पांच व छह अक्टूबर को होने वाले जल जगार उत्सव में कई कार्यक्रम होंगे।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार यहां सावन झूला, ड्रोन शूट, इंटर कांफ्रेंस आन वाटर, डाक्यूमेंट्री स्पर्धा, जल सभा समेत कई अनोखा कार्यक्रम होंगे। दो दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों में देश व राज्य स्तर के बड़े जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम बेहतर हो, इसके लिए गंगरेल बांध क्षेत्र में इंटरनेट सुविधा भी दुरूस्त करने प्रशासन की ओर से तैयारी है। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन की कई तैयारियां जारी है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top