भोपाल, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शनिवार को बाणसागर के डूब क्षेत्र के सरसी (ब्यौहारी) आइलैंड शहडोल में मध्यप्रदेश टूरिज्म के रिजॉर्ट का निरीक्षण किया और विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। इस दिशा में हो रहे प्रयास भविष्य में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहायक होंगे।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में कक्षों सहित अन्य सुविधाओ का विस्तार किया जाए, ताकि यहाँ अन्य आयोजन किए जा सकें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो से सरसी (ब्यौहारी) आइलैंड में पर्यटनों की संभावनाओं पर भी चर्चा की। इस अवसर पर विधायक ब्यौहारी शरद कोल, डीआईजी सविता सुहाने, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर