झाबुआ, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के आबकारी विभाग द्वारा शनिवार को बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। विभागीय जानकारी अनुसार बरामद वाहन सहित शराब का अनुमानित मूल्य 56 लाख रुपए से भी अधिक है।
जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया ने इस संबंध में जानकारी देते हुए शनिवार शाम बताया कि जिले के रानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सालरपाड़ा के रास्ते पर अवैध रूप से शराब परिवहन कर ले जाए जाने संबंधी जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर आबकारी विभागीय टीम मौके पर पहुंची और बताये अनुसार वाहन क्रमांक एम पी 46 एच 0986 का पीछा कर उसे ग्राम सालरपाड़ा रोका जा गया, किंतु जब ट्रक की घेराबंदी कर उसे रोका गया, तो वाहन चालक ने वाहन को नाले के अंदर डालकर मौके से फरार हो गया। उक्त वाहन की मौके पर तलाशी लेने पर मदिरा की पेंटीया भरी होना पाया। मौके पर आबकारी बल पर हमला होने की संभावना की सुचना मिलने पर पुलिस अधिक्षक झाबुआ द्वारा तत्काल पुलिस बल रानापुर का भेजा गया, और ट्रक को जेसीबी की मदद से नाले से बाहर निकाल कर आबकारी कार्यालय लाया गया, एवं वाहन की विधिवत तलाशी ली गई उसमें कुल 330 पेटी बेगपाईपर व्हिस्की मदिरा (कुल- 2851.2 बल्क लीटर) पाई गई, जिन्हें विधिवत जप्त कर मदिरा एवं वाहन को कब्जे में ले लिया गया। आरोपी मौके से फरार होने के कारण अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क) ,34(2), 36,46 के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया।
भूरिया के अनुसार उक्त कार्यवाही नवीन विधान हेतु निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से वीडियो बनाकर की गयी। उक्त जप्तशुद्धा मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि रुपये 26,92,800/- है एवं जप्त वाहन ट्रक का अनुमानित मूल्य 30,00,000/- इस प्रकार कुल 5692800/- रूपये का माल बरामद किया गया हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा