Madhya Pradesh

मप्रः प्रभारी मंत्री ने हरदुआकला पहुँचकर नम आँखों से दी वीर सपूत को श्रद्धांजलि

मप्रः प्रभारी मंत्री ने हरदुआकला पहुँचकर नम आँखों से दी वीर सपूत को श्रद्धांजलि

– शासकीय माध्यमिक शाला का नामकरण बलिदानी प्रदीप पटेल के नाम पर होगा

– शहीद की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने होगी प्रतिमा स्थापित, परिवार को दिये जाएंगे एक करोड़ रुपये

भोपाल, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्कूल शिक्षा मंत्री एवं कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह, पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री लखन पटेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा सिक्किम के पाक्योंग में गुरुवार 5 सितम्बर को हुई सड़क दुर्घटना में बलिदान हुए जवान 24 वर्षीय प्रदीप पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शनिवार को उनके पैतृक गाँव हरदुआकला पहुँचे। प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने ग्राम हरदुआकला की शासकीय माध्यमिक शाला का नामकरण बलिदानी पटेल के नाम पर करने और गाँव में शहीद की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने के लिये प्रतिमा स्थापित करने तथा खेल मैदान बनाये जाने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिये। उन्होंने बताया कि शोकाकुल परिवार के लिये एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि प्रदान करने की घोषणा आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की है।

प्रभारी मंत्री सिंह, राज्य मंत्री पटेल, सांसद वीडी. शर्मा, विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक प्रणय प्रभात पाण्डे, विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, कलेक्टर और एसपी बलिदानी प्रदीप की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। तिरंगे में लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। बलिदानी जवान प्रदीप पटेल की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने नम आँखों से उन्हें विदाई दी। इसके पहले सेना के सुसज्जित शव-वाहन से बलिदानी सैनिक प्रदीप पटेल का पार्थिव शरीर शनिवार को कटनी होते हुए शाम 4:30 बजे उनके पैतृक गाँव हरदुआकला, तहसील विजय राघवगढ़ पहुँचा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top