Uttar Pradesh

स्मारकीय ध्वज राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करेगा : देवेन्द्र सिंह

सम्बोधित करते सांसद

प्रयागराज, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अकबरपुर लोकसभा सदस्य देवेन्द्र सिंह ’भोले’ ने शनिवार को रूरा रेलवे स्टेशन पर स्मारकीय ध्वज का लोकार्पण किया। सांसद ने कहा कि रुरा स्टेशन पर लहराता स्मारकीय ध्वज भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री के आधुनिक भारत के स्वप्न को साकार करने के साथ ही जनमानस में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करेगा।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर लोकसभा सदस्य ने कहा कि रेलवे द्वारा उत्कृष्ट यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है। इसी क्रम में रूरा रेलवे स्टेशन पर स्मारकीय ध्वज लगाया गया है। सांसद ने इस सुविधा के लिए प्रधानमंत्री और केन्द्रीय रेलमंत्री का आभार व्यक्त किया।

अपर मंडल रेल प्रबंधक इन्फ्रा नवीन प्रकाश ने कहा कि लोकसभा सदस्य के सहयोग से उनके संसदीय क्षेत्र के अन्य स्टेशनों पर रेलवे प्रशासन द्वारा प्रदत्त की जा रही यात्री सुविधाओं, गाड़ियों के ठहराव एवं अन्य प्रस्तावित कार्यों, साथ ही रेलवे यात्रियों के लिए स्वच्छता, सुरक्षा और आसान टिकट वितरण जैसे विषयों के बारे में बताया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष त्रिपाठी एवं उपमुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रूरा रामजी गुप्ता, उप मुख्य यातायात प्रबन्धक कानपुर आशुतोष सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक कानपुर संतोष कुमार त्रिपाठी, अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा रूरा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top