Uttar Pradesh

गंगा में नौका संचालन शुरू होने पर माझी समाज ने खुशी जताई,सीएम का आभार

गंगा में नौका संचालन को लेकर नाविकों की बैठक: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ाव के चलते लगभग एक माह तक बंद नौका संचालन के फिर शुरू होने पर शनिवार को नाविक समाज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। मां गंगा निषाद राज सेवा समिति के बैनर तले डॉ राजेन्द्र प्रसाद घाट पर जुटे नाविकों ने मैराथन बैठक कर समाज की समस्याओं और रोजी—रोटी को लेकर चर्चा किया।

नाविकों ने कहा कि 04 सितंबर को पत्र भेज कर हमलोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपनी रोजी-रोटी की समस्याओं से अवगत कराया था। इसके बाद माझी समाज को नौका संचालन की अनुमति मिली।

बताते चले गंगा का जलस्तर घटने और प्रवाह की गति को धीमी देख एक माह बाद बीते शुक्रवार की शाम से नाव संचालन फिर शुरू हो गया। पहले दिन 50 यात्रियों की क्षमता की बड़ी नावों को अनुमति दी गई। गंगा में फिलहाल दो सेमी प्रतिघंटे की रफ्तार से घटाव जारी है। जल पुलिस प्रभारी के अनुसार शनिवार से चप्पू वाली नावों को छोड़कर बाकी बोट और नावें नावें चली। बैठक में लवकुश माझी, टेलीविजन साहनी, रामकिशन माझी, जितेंद्र साहनी, प्रकाश साहनी, गोलू साहनी आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top