बाराबंकी 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। सुलह समझौता पर जब बात ना बनी तब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच व कार्रवाई की बात कर रही है। विदेश भेजने के नाम पर एक लाख चौरान्वे हजार रूपए लिये गये जिसे किस्तों में वापस करने से पर मुकरने पर पुलिस से शिकायत की गयी। जैदपुर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मामला कस्बे के दमादनपुरवा का है। जहां के शरीफ पुत्र सत्तार ने जैदपुर से शिकायत करते हुये बताया कि दो वर्ष पूर्व हस्सान उर्फ सोनू पुत्र सलमान ग्राम असौरी थाना कोठी ने प्रार्थी के पुत्र को मलेशिया भेजने हेतु एक लाख चौरान्वे हजार रुपए लिये थे और फर्जी बीजा दे दिया। जब पीड़ित को फर्जी बीजा की जानकारी हुयी तो पैसा वापस मांगने पर 12000 रूपए महीना वापस करने की बात पर सही नहीं उतरे। उक्त मामले मे जैदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी