रायगढ़, सितंबर (Udaipur Kiran) ।पूर्वांचल भोजपुरी समाज, रायगढ़ द्वारा समाज सेवा के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें मां अन्नपूर्णा रसोई के अंतर्गत मातृ शिशु अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को निःशुल्क भोजन वितरण किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में सेवा और सहानुभूति का संदेश फैलाना था।
इस अवसर पर समाज के संरक्षक डॉ प्रशांत पांडेय के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने भी भरपूर सहयोग दिया। यह आयोजन समाज में एकता और सेवा की भावना को बल देता है, और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज सेवा निरंतर जारी रखी जाएगी।
भोजन वितरण कार्यक्रम में लिनेश क्लब सेवांजली रायगढ़ के फाउन्डर प्रेसिडेंस ली सुमिता पांडेय, अर्चना मिश्रा एरिया ऑफिसर, रजनी मिश्रा अध्यक्ष लिनेश क्लब, कावेरी शुक्ला, प्रिया पांडेय, ममता चौहान, निशत अली, रीता श्रीवास्तव, बबली कुलवेदी सहित अन्य सदस्य भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। उनका सहयोग और समर्थन कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह आयोजन सामुदायिक भावना और एकता का उत्कृष्ट उदाहरण था, जहां विभिन्न समाजिक संगठनों ने मिलकर मरीजों के परिवारों की सेवा में योगदान दिया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ के प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति रही। संरक्षक द्वय डॉ प्रशांत पांडेय और प्रेम नारायण मौर्य, अध्यक्ष उमेश उपाध्याय, उपाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय, संजय परिहार, घनश्याम सिंह, सुरेश शुक्ला, विनय पांडेय, व्यास पांडेय, मनोज चौहान, संजय मिश्रा, सिराज अली समेत कई अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तित्व इस कार्यक्रम में मौजूद थे। इन सभी ने मिलकर निःशुल्क भोजन वितरण के कार्य को सफल बनाया और सेवा के इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दिया।
निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम की अस्पताल के मरीजों और उनके परिजनों ने सराहना की। इस तरह की सेवा कार्य ने उन्हें एक नई ऊर्जा और हौसला दिया। मरीजों और उनके परिवारों ने पूर्वांचल भोजपुरी समाज का धन्यवाद किया और इस प्रकार के कार्यों को समाज में निरंतर जारी रखने की कामना की।
समाज के संरक्षक डॉ प्रशांत पांडेय के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रेम नारायण मौर्य ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। इस मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों ने डॉ प्रशांत पांडेय के दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना की।
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान