जींद, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने शनिवार को भाजपा के अपने सभी पदों से त्यागपत्र देते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले बचन सिंह आर्य ने शहर में रोड शो निकालते हुए ढोल नगाडों के साथ पुरानी अनाज मंडी में पहुंचे और एक ठाठे मारती जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के दौरान आई तेज बारिश में भी कोई अपने स्थान से नहीं हिला। समाज की 36 बिरादरी के मौजिज लोगों ने बचन सिंह आर्य को पगडिय़ों, सिरोपों व फूलमालाओं से लाद दिया।
बचन सिंह आर्य ने जनसभा में सबसे पहले भाजपा की सदस्यता व पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की और उसके बाद लोगों से पूछा कि वे चुनाव लड़े या ना लड़े। जिस पर लोगों ने हाथ उठाक र अपना समर्थन प्रदान करते हुए उन्हे आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडऩे के लिए कहा। जनता से समर्थन प्राप्त करके बचन सिंह आर्य ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडऩे का खुला ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि जब जनता ने उन्हे टिकट प्रदान कर दिया है तो उन्हें किस बात की चिंता है। फिर से वर्ष 2005 वाला इतिहास दोहराया जाएगा। इस तुफान में बड़-.बड़ी पार्टियों समेत अनेक प्रत्याशी उड़ जाएंगे। 2005 में भी लोगों ने पीली पगड़ी पहन कर व पीला पटका गले में डाल कर बड़ों-बड़ों को चित्त कर दिया था। बचन सिंह आर्य ने कहा कि इस बार की लड़ाई केवल विधायक बनने तक सीमित नहीं है बल्कि सीएम और डिप्टी सीएम की है। इस बार किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलता दिखाई दे रहा है। पूरे हरियाणा से करीब 20 निर्दलीय विधायक जीत कर आएंगे। वे निर्दलीय विधायक एसी कमरों में बैठकर टिकट देने और काटने वालों से आंख में आंख मिला कर बात करेंगे और उनसे सीएम व डिप्टी सीएम पदों की मांग करेंगे। आर्य ने कहा कि यह चुनाव सफीदों हलके की इज्जत व मान-सम्मान का चुनाव है। हमने लोकसभा चुनावों में बीजेपी के दो बार के प्रत्याशियों को भारी मतों से सफीदों से जिताने का कार्य किया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने हलके की इज्जत पर डाका डालने का कार्य किया है और इसका बदला यहां की जनता इस बार लेकर रहेगी।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा