मीरजापुर, 7 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उप कृषि निदेशक विकेश कुमार की अध्यक्षता में कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग व खाद्यान्न मिलर्स व्यापार संघ की बैठक पिपराडाड़ स्थित उप निदेशक कार्यालय पर शनिवार को हुई। उन्होंने कहा कि चावल निर्यात करने पर प्रोत्साहन अनुदान दिया जाएगा।
ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक संजय कुमार ने निर्यात और जीआइ टैग के बारे में बताया। कृषि निर्यात उन्मुख क्लस्टर निर्माण, पंजीकरण एवं निर्यात दायित्व पूर्ण होने पर विकास खंड की सीमा के तहत प्रथम 50 से 100 हेक्टेयर तक पांच वर्षाे में 10 लाख रुपये तथा प्रत्येक 50 हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र बढ़ने पर छह लाख रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा।
इसी प्रकार 30 प्रतिशत निर्यात पर प्रथम वर्ष 40 प्रतिशत एवं उसके बाद 15 प्रतिशत प्रति वर्ष आगामी चार वर्ष तक के निर्यात होने पर प्रोत्साहन अनुदान का भुगतान किया जाएगा। कृषि निर्यात आधारित क्लस्टर के आवेदन के लिए जनपद के ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक से संपर्क कर सकते है।
इस दौरान पूर्वांचल व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश साहू, मीरजापुर ब्रास उद्योग संघ के सचिव आशीष सिंह, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सागर पाल, व्यापार मंडल सदस्य रामबली, मेसर्स अधिराज एक्सपोर्ट के अधिराज दत्त, जनपद सलाहकार डा. सुधीर श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा