HimachalPradesh

कोल डैम में भी चलेंगे क्रूज शिकारा

बिलासपुर, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला बिलासपुर का कोल डैम भी पर्यटन की दृष्टि से देश के मानचित्र पर उभरेगा। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को विधानसभा से किया। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर को पर्यटन की दृष्टि से ऐसा विकसित शहर बनाया जाएगा जहां लोग कई दिनों तक रहना पसंद करेंगे।

उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया की कोल डैम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ज़िला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद कोल डैम में वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम दौर में है। इसके अतिरिक्त इस पूरे क्षेत्र में कोल डैम से लेकर तातापानी तक अन्य पर्यटन की संभावनाओं को भी तलाश आ जा रहा है ताकि जिला बिलासपुर पर्यटन का हब बन सके।

कोल डैम से तत्तापानी तक क्रूज चलने से शिमला जाने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित किया जाएगा। चंडीगढ़ से कुल्लू मनाली जाने वाले पर्यटक कोल डैम से क्रूज लेकर शिमला की ओर जा सकते हैं जबकि शिमला से आने वाले पर्यटक क्रम के माध्यम से कुल्लू मनाली की ओर जा सकेंगे।

उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि जिला बिलासपुर में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ने से जिला के युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा इसके अतिरिक्त यहां के दुकानदारों की आमदनी बढ़ेगी और महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की स्थानीय उत्पादों को भी बहुत बड़ा बाजार उपलब्ध होगा। इस क्षेत्र का विकास भी कुल्लू मनाली के तर्ज पर होगा। इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर पर्यटन गतिविधियां बढ़ने से बड़े-बड़े होटल और रेस्टोरेंट विकसित होंगे जिससे जिला बिलासपुर सहित अन्य जिला के युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध होगा।

बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि गोबिंदसागर झील में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज जल्द ही शुरू की जा रही हैं जिसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। अगले दस से पंद्रह दिनों में कू्रज व शिकारा यहां पहुंच जाएंगे। अभी तक जैट स्की, हाईटैक मोटरबोटें और रेस्क्यू बोट्स इत्यादि बिलासपुर पहुंच चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि झील में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं, ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने बतााय कि पंद्रह सितंबर तक जलाशय में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज पर प्रतिबंध लगाया हुआ है लेकिन उसके बाद यह एक्टिविटीज आरंभ हो जाएंगी।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top