Bihar

गणेश चतुर्थी: कटिहार में धूमधाम से मनाया गया गणपति बप्पा का जन्मोत्सव

गणेश उत्सव

कटिहार, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । गणेश चतुर्थी के अवसर पर शनिवार को जिले भर में धूमधाम से गणपति बप्पा का जन्मोत्सव मनाया गया। लोगों ने घरों और मंदिरों में गणेश पूजा की और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंडाल लगाए गए, जहां श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा की पूजा की और प्रसाद ग्रहण किया।

कटिहार शहरी क्षेत्र के सार्वजनिक दुर्गास्थान परिसर में गणेश उत्सव को लेकर भव्य आयोजन किया जा रहा है। यहां विशेष पूजा और आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर के विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिनमें नृत्य, संगीत और नाटक शामिल थे।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर नव युवा संघ फलका के नेतृत्व में 15 हजार नव कन्याओं और महिलाओं ने भव्य कलश शोभयात्रा निकाली। इस वर्ष भी फलका ठाकुरबाड़ी मंदिर में गणेश महोत्सव के मौके पर भगवान श्री गणेश की विशाल प्रतिमा के स्थापना के साथ मेले का भी आयोजन किया गया है। यह मेला 07 सितंबर से 11 सितंबर तक चलेगा।

बारसोई बाजार के अति प्राचीन प्रसिद्ध विष्णु मंदिर के समीप रिद्धि सिद्धि युवा क्लब के सदस्यों के द्वारा भव्य पंडाल बनाया गया एवं प्रथम पूज्य भगवान गजानन की आकर्षण मूर्ति स्थापित की गई, दस दिनों तक चलने वाले इस गणेश महोत्सव के प्रथम दिन भक्तों में काफी उत्साह देखा गया।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था का ध्यान रखा, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के गणेश उत्सव का आनंद ले सकें। शहर के विभिन्न हिस्सों में यातायात की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपने घरों और दुकानों को रंगीन और आकर्षक तरीके से सजाया। शहर के विभिन्न हिस्सों में गणेश पूजा के दौरान विशेष प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के लोगों ने गणपति से सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह का माहौल बना रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top