हल्द्वानी, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के उपलक्ष्य में सागर किड्स केयर गार्डन स्कूल में विविध कार्यक्रम आयोजित किये। विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए सूक्ष्म जलपान का भी आयोजन किया गया।
गृह विज्ञान विभाग द्वारा 1 से 7 सितम्बर के मध्य राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग के शिक्षकों द्वारा विडियो-रेडियो व्याख्यान, एक दिवसीय पोषण कार्यशाला, विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, गाँव बसानी एवं देवलचौड़ स्थित आँगनबाड़ी केन्द्र में पोषण जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षार्थियों द्वारा पोषण जागरूकता कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण शामिल थे।
कार्यक्रम के सफल संचालन में सागर किड्स केयर गार्डन स्कूल की प्रधानाचार्या इंदिरा पन्त, प्रबंध निदेशक प्रशांत पन्त, पूजा पन्त एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने योगदान दिया।
कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ. दीपिका वर्मा, डॉ. प्रीति बोरा, मोनिका द्विवेदी, डॉ. ज्योति जोशी, डॉ. पूजा भट्ट, रेडियो से अनिल नैनवाल और विभु कांडपाल मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता