Madhya Pradesh

मप्रः मजदूरों से भरा पिकअप वाहन घाट चढ़ते समय 60 फीट गहरी खाई में पलटा, तीन की मौत, 20 घायल

मप्रः मजदूरों से भरा पिकअप वाहन घाट चढ़ते समय 60 फीट गहरी खाई में पलटा, तीन की मौत, 20 घायल
मप्रः मजदूरों से भरा पिकअप वाहन घाट चढ़ते समय 60 फीट गहरी खाई में पलटा, तीन की मौत, 20 घायल

रतलाम, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत धोलावाड़ घाट के पास शनिवार सुबह मजदूरों से भरी पिकअप वाहन असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गया और 60 फीट गहरी खाई में पलट गया। हादसे में एक किशोर सहित तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को रावटी के सरकारी अस्पताल और रतलाम के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से भाग गया।

जानकारी के अनुसार, रावटी थाना क्षेत्र की खेडी खुर्द पंचायत के गांव में रहने वाले मजदूर शनिवार सुबह करीब नौ बजे पिकअप वाहन में सवार होकर मजदूरी करने के लिए अन्य स्थानों पर जा रहे थे। वाहन में 50 से ज्यादा मजदूर सवार थे। धोलावाड़ घाट पर सवारी अधिक होने से वाहन लोड नहीं ले पाया और वह अचानक रिवर्स होकर सड़क किनारे उतरकर खाई में जा गिरा। हादसे बाद वाहन में सवार मजदूरों की चीफ पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने में मदद की। कुछ देर बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालकर रावटी और रतलाम के अस्पताल भिजवाया गया।

पुलिस के अनुसार, हादसे में तीन मजदूरों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान ग्राम हलदुपाडा निवासी 15 वर्षीय अजय पुत्र सुखराम खराडी, ग्राम जुलवानिया निवासी 50 वर्षीय नानी बाई पत्नी विजय और ग्राम हल्दुपाड़ा निवासी 50 वर्षीय लीलाबाई पत्नी गौतम मुनिया के रूप में हुई है। इनमें दो मृतकों के शव रावटी व एक का शव जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / शरद जोशी

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top