मुरैना, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । गरीबों के हकों पर डाका डालकर चावल लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने पकडकर मामला दर्ज किया है। यह चावल मुरैना से धौलपुर जा रहा था। सरायछौला थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम मुरैना से धौलपुर जा रहे 72 क्विंटल पीडीएस चावल से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली को पकड़ा है। पुलिस ने चावल की कालाबाजारी करने वाले किराना व्यापारी और ट्रैक्टर-ट्राली के ड्राइवर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है।
बता दे कि शुक्रवार की शाम 5 बजे सरायछौला थाने की टीम हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुरैना से धौलपुर की ओर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली क्रमांक एमपी 06 एए 7345 को रोककर ट्राली में जांच की तो 150 बोरे भरे हुए थे, जिनमें पीडीएस का चावल भरा हुआ था। ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि चावल मुरैना के किराना दुकानदार टुण्डे गुप्ता का है, जिसने यह चावल धौलपुर में मुर्गीदाने के लिए भेजा है। जिला आपूर्ति विभाग के प्रभारी संजीव शर्मा ने जांच के बाद चावल को पीडीएस का बताया। इसके बाद संजीव शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने किराना व्यापारी टुण्डे गुप्ता निवासी पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी व ट्रैक्टर ड्राइवर शिवशंकर प्रजापति निवासी गंजरामपुर के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा