HEADLINES

उत्तराखंड सरकार ने निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में पेश किया शपथ पत्र, 10 नवंबर को जारी होगी अधिसूचना

नैनीताल हाईकोर्ट।

नैनीताल, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को हाईकोर्ट में निकाय चुनाव को लेकर शपथ पत्र पेश किया। इसके तहत निकाय चुनाव की अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होगी और 25 दिसंबर से पूर्व निकायों का गठन हो जाएगा।

सरकार ने कोर्ट को बताया कि 30 नवंबर को ओबीसी-एससी-एसटी आयोग की रिपोर्ट पेश होगी। 31 अक्टूबर को आरक्षण का निर्धारण होगा और उसी दिन मतदाता सूची जारी होगी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान शहरी विकास विभाग के अधिकारी कोर्ट में मौजूद रहे। उनकी ओर से चुनाव कार्यक्रम कोर्ट में पेश किया गया।

दरअसल, हाईकोर्ट ने सरकार को जल्द निकाय चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए थे। इसको लेकर सरकार ने असमर्थतता जताते हुए हाईकोर्ट में शपथ दाखिल किया। मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी एवं न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई।

(Udaipur Kiran) / लता

Most Popular

To Top