CRIME

एसओजी की कार्रवाई: स्वयं की जगह डमी परीक्षार्थियों से परीक्षा दिलवाने वाले आरोपित गिरफ्तार

एसओजी की कार्रवाई: स्वयं की जगह डमी परीक्षार्थियों से परीक्षा दिलवाने वाले आरोपित गिरफ्तार

जयपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । एसओजी ने कार्रवाई करते हुए स्वयं की जगह डमी परीक्षार्थियों से परीक्षा दिलवाने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसे शुक्रवार को न्यायालय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश जयपुर महानगर द्वितीय जयपुर में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने पूछताछ के लिए आरोपित को 11 सितम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी वीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित परीक्षार्थी सूरत राम मीणा निवासी बाटोदा जिला सवाई माधोपुर (वर्तमान जिला गंगापुर सिटी) ने राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक द्वितीय श्रेणी (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 में 24 दिसंबर 2022 को द्वितीय पारी में आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा एवं दिनांक 29 जनवरी 2023 को आयोजित सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा स्वयं ने नहीं दी। आरोपित सूरत राम मीणा ने एक संगठित गिरोह के सक्रिय सदस्य के माध्यम से पन्द्रह लाख रूपये में सौदा तय किया था। तत्पश्चात आरोपित सूरत राम मीणा के स्थान पर दो पृथक डमी परीक्षार्थी ने सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान विषय की परीक्षा दी थी। आरोपित सूरत राम मीणा दो डमी परीक्षार्थी से दोनों विषयों की परीक्षा दिलवाकर सार्वजनिक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण हो गया था एवं धोखाधडी पूर्वक वरिष्ठ अध्यापक (विज्ञान विषय) के पद पर चयनित हुआ था। पुलिस थाना एसओजी राजस्थान जयपुर प्रकरण में अपराध प्रमाणित पाये जाने पर सूरत राम मीणा गिरफ्तार किया गया है। एसओजी अब परीक्षा केन्द्र कोटा में आरोपित के स्थान पर दोनों विषयों की परीक्षा देने वाले दो डमी परीक्षार्थी एवं 15 लाख रूपये में डमी परीक्षार्थियों की व्यवस्था करने वाले सहित अन्य लिप्त व्यक्तियों की भूमिका के सम्बन्ध में जानकारी कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top