हाथरस, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में शुक्रवार की देरशाम को आगरा अलीगढ़ बाईपास के मीतई गांव के पास रोडवेज बस और लाेडर टैम्पो की टक्कर हो गई। हादसे में कई लोगों की जान चली गई और कुछ लोग घायल हैं। सूचना पर जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, चंदपा कोतवाली क्षेत्र के मीतई बाईपास पर अलीगढ़ डिपो की बस ने लोडर टैम्पो में टक्कर मार दी। टैम्पो में महिला-पुरूष
और बच्चे सवार थे, जो सड़क हादसे का शिकार हो गये। दुर्घटना में अभी कितने लोगों की जान गई है इसके बारे में कुछ देर बाद पत्रकारों से साझा किया जाएगा। लेकिन खबर है कि आठ से दस लोगों की मौत हुई है, हालांकि इसकी पुष्टि प्रशासन अभी नहीं कर रहा है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, जिलाधिकारी आशीष कुमार, सीओ हिमांशु माथुर सहित पुलिस फोर्स पहुंच गये। पुलिस व फायर ब्रिगेड राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। उन्हाेंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण