मंदसौर।6 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना शहर कोतवाली पुलिस द्वारा 28-29 मई 2024 की मध्य रात्रि में चर्चित देव डायग्नोस्टिक सेंटर आगजनी की घटना जो कि सिविल हास्पीटल के सामने स्थित देव डायग्नोस्टिक सेंटर में हुई थी। इसके मुख्य आरोपिती को पुलिस पूर्व गिरफ्तार कर चुकी थी लेकिन दो आरोपी फरार थे जिन्हें भी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि आगजनी घटना के मुख्य आरोपी कमलेश कुमार होतवानी को पूर्व मे गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया जो वर्तमान में जेल मे है। उक्त घटना के आरोपी नागेश पुत्र घनश्याम भांभी उम्र 36 साल निवासी ग्राम रलायता थाना वायडी नगर मंदसौर जिसे मुख्य आरोपी ने आग लगाने का जिम्मा दिया था। आरोपित संबध में माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की निशादेही पर घेराबंदी कर ग्राम रलायता मंदसौर से एक अन्य आरोपी रवि पिता देवीलाल मेहतर को भी गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। अब दोनो आरोपियो को न्यायालय पेश किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया