गाजियाबाद, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । इन्दिरपुरम कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मिनी ट्रैवलर में बैठकर दिल्ली एनसीआर के लोगों को टेली कॉलिंग के जाल में फंसाकर ठगी करने वाले तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी क्रेडिट कार्ड धारकों को कॉल करके उन्हें रिडीम पॉइंट का झांसा देकर निवेश कराते थे। पुलिस को तीनों से मिनी ट्रैवलर बस, 20 फोन, 16 सिम कार्ड, क्रेडिट कार्ड धारकों के नाम और नंबर लिखे 31 पेज, 30 बैटरियां, चार चेकबुक और किराए अनुबंध की तीन कापियां बरामद की हैं।
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सुशांत कुमार निवासी नंद विहार द्वारका सेक्टर 16 दिल्ली (मूल निवासी त्रिवेंद्रम केरल), सन्नी कश्यप निवासी विकास कुंज फर्रुखनगर टीलामोड, अमन गोस्वामी निवासी राज नगर कॉलोनी थाना लोनी बॉर्डर को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी सुशांत ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनके गिरोह में कुल सात लोग काम करते हैं ।जिसमें एक लड़की उन्हें क्रेडिट कार्ड धारकों का डाटा उपलब्ध कराती है। बाद में सभी आरोपी मिनी ट्रैवलर बस में बैठकर इंदिरापुरम समेत अलग-अलग जगह पर घूम कर क्रेडिट कार्ड धारकों को कॉल करते हैं। जिसमें उन सभी को रिडीम पॉइंट से मुनाफा कमाने के बहाने निवेश कराकर ठगी कर लेते हैं। गिरोह का एक सदस्य उन सभी को मोबाइल और सिम उपलब्ध कराता था।
एसीपी का कहना है कि गिरोह के सदस्य लोगों को संपर्क करके फर्जी वेबसाइट पर निवेश की सारी जानकारी अपने पास एकत्रित कर लेते थे। बाद में फर्जी साइट से पॉइंट को रिडीम कर उससे शॉपिंग कर लेते थे। इस दौरान जो पैसा बचता था उसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे।
(Udaipur Kiran) / फरमान अली