Uttrakhand

महायोगी पायलट बाबा को श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न, हजारों संत-भक्त हुए शामिल

श्रद्धांजलि के दौरान

हरिद्वार, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर पायलट बाबा स्वामी सोमनाथ गिरी महाराज की श्रद्धांजलि सभा एवं षोडशी भंडारा शुक्रवार को जगजीतपुर, कनखल स्थित पायलट बाबा आश्रम में सम्पन्न हुआ। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने की। इस अवसर पर देश-विदेश से हजारों संत व भक्त शामिल हुए थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी महाराज रहे। उन्हाेंने कहा कि पायलट बाबा स्वामी सोमनाथ गिरी महाराज का जीवन हमेशा भक्तों को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देगा। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने पायलट बाबा की देश और समाज के प्रति सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्हाेंने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर के रूप में देश की सेवा की और सेवा के दाैरान 1962, 1965 और 1971 के युद्धाें में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सन्यास ग्रहण करने के बाद भी वे जूना अखाड़े के विभिन्न पदों पर रहते हुए हमेशा अखाड़े की उन्नति, प्रगति व विकास के लिए कार्य किया।

श्रद्धांजलि सभा में जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज ने कहा कि महायोगी पायलट बाबा के जीवन से प्रेरणा लेकर ही सनातन धर्म को मजबूत किया जा सकता है और देश को पुनः विश्व गुरू बनाया जा सकता है।

श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि पाकिस्तान को 2 युद्धों में धूल चटाने वाली भारतीय वायु सेना का हिस्सा रहे पायलट बाबा भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, मगर वे अपने भक्तों व हम सभी के दिलों में हमेशा रहेंगे।

महायोगी पायलट बाबा आश्रम की महामंत्री पायलट बाबा की शिष्या व उनकी उत्तराधिकारी महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी महाराज व महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धा गिरी महाराज ने अंतिम समय तक उनकी सेवा की। महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी महाराज व महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धा गिरी महाराज तथा आश्रम की अध्यक्ष कैला गिरी महाराज योगमाता के अलावा अपने गुरु महायोगी पायलट बाबा के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज, देश व धर्म की सेवा कर रही हैं।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व महानिर्वाणी अखाडे के सचिव रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि महायोगी पायलट बाबा का जीवन हम सबको प्रेरित करता रहेगा। जूना अखाड़े के पूर्व सभापति उमाशंकर पुरी, उपाध्यक्ष विद्यानंद सरस्वती, सचिव श्रीमहंत महेश पुरी, सचिव श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी, श्रीमहंत मोहन भारती, श्रीमहंत मनोहर गिरी, आचार्य महामंडलेश्वर अरूण गिरी, महामंडलेश्वर तपेश्वर गिरी हाथरस, महाकाल काल गिरी, सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी महाराज, नैनीताल उद्यम सिंह नगर से सांसद पूर्व केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री तथा महायोगी पायलट बाबा के शिष्य अजय भट्ट आदि ने महायोगी पायलट बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top